IPL 2019 CSK vs KKR: MS Dhoni can use Imran Tahir to stop Andre Russell| वनइंडिया हिंदी

2019-04-09 29

Chennai Super Kings have a fortress to guard when they invite Kolkata Knight Riders for the IPL 2019 clash on Tuesday. They have lost just one in their last 16 matches at home in IPL and have been taken off to an unbeaten streak at Chepauk Stadium. But can the streak continue even against the side that has a certain T20 beast named Andre Russell.


पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच में हालात कुछ भी हों, लेकिन अपनी भावनाएं मैदान पर व्यक्त नहीं करते. लेकिन मुकाबले के इतर वह इससे काफी अलग होते हैं और शनिवार को ऐसा ही नजारा कुछ चेन्नई सुपर किंग्स की किंग्स इलेवन पंजाब पर शानदार जीत के बाद दिखाई दिया.इमरान ताहिर और शेन वॉटसन दोनों के बेटे चेपक स्टेडियम में खेलते हुए दौड़ लगाने के लिए तैयार थे कि तभी धोनी भी उनके साथ इस दौड़ में शामिल हो गए.